दतिया।दतिया,बड़ौनी में तृतीय चुनरी यात्रा 7 जुलाई को,बड़ौनी में स्थित कुलदेवी मां बड़ी माता चुनरी यात्रा निकाली जाएगी, अशोक दांगी बगदा ने बताया कि चुनरी यात्रा 7 जुलाई सोमवार को बड़ौनी में तृतीय चुनरी यात्रा बड़ौनी में स्थित कुलदेवी मां बड़ी माता चुनरी यात्रा दोपहर 3 बजे गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ होगी। कस्बा बड़ौनी में स्थित बड़ी माता मंदिर से चुनरी यात्रा का प्रारंभ नगर के मंडी तिराहा, पिरसूरा तिराहा, गुनयाना मोहल्ला, लुधियाना मोहल्ला, इमलीपुरा, हवेली के नीचे, बस स्टैण्ड, डॉ. मोदी वाली गली, शांति स्कूल, मैन बाजार, गांधी चौक होते हुए वापस बड़ी माता मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी।जहां हवन, पूजन व भंडारे के साथ इस धार्मिक आयोजन का विधिवत समापन किया जाएगा।कार्यक्रम आयोजक श्री दुर्गा समिति, समस्त भक्तगण ,समस्त नगरवासी,धर्मप्रिय जनता से चुनरी यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।




