दतिया

भाण्डेर पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

भाण्डेर पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
—————————————-
दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथियार धारियों के धरपकड़ अभियान के तहत रविवार को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के कुशल मार्गदर्शन में एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भांडेर रविंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में उनि अवतार सिंह को दोराने इलाका भ्रमण मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक अवैध हथियार 315 बोर हाथ की बनी सिंगल शॉट बंदूक लिए सुनारी स्कूल के पास कोई वारदात करने की नियत से घूम रहा है सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी भाण्डेर रविंद्र गुर्जर द्वारा मय हमराही फोर्स की मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे सुनारी स्कूल के पास पहुंचकर फोर्स की मदद से हाथ में बंदूक लिए एक व्यक्ति को पकड़ा उसके कब्जे से अवैध असलहा जप्त कर प्रकरण कायम किया। आरोपी अंशुल यादव पुत्र राजेंद्र यादव उम्र 22 साल निवासी गोंदन थाना गोंदन जिला दतिया से जप्त असलहा एक बिना लाइसेंस की अवैध 315 बोर सिंगल शॉट बंदूक एक 315 बोर का जिंदा राउंड जप्त किया उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रविंद्र गुर्जर थाना प्रभारी भांडेर उनि अवतार सिंह, आर अजय सैनी, आर दिलीप सिंह, आर बृजेश जाटव, आर राहुल पक्षवार, आर छोटा आदिवासी थाना भांडेर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।

hindustan