Breaking ग्वालियर

विश्व हिंदू परिषद जिला डबरा एवं बजरंग दल जिला डबरा श्रीमान गृह मंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल

विश्व हिंदू परिषद जिला डबरा एवं बजरंग दल जिला डबरा श्रीमान गृह मंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल


विषय आंतरी सीएमओ द्वारा हिंदू त्यौहार पर की गई टिप्पणी पर कार्यवाही बाबत।
महोदय,
सेवा में नम्र निवेदन है कि आतरी नगरपालिका के सीएमओ श्री शारिव खान द्वारा हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्यौहार करवा चौथ पर हिंदू महिलाओं के खिलाफ की गई टिप्पणी एवं करवा चौथ त्यौहार को मजाक बनाने वाली फेसबुक पोस्ट डालने पर साइबर क्राइम की धाराओं के अंतर्गत क्रिमिनल केस के अंदर मामला दर्ज कराना आवश्यक है क्योंकि ऐसे लोगों के द्वारा की गई टिप्पणियों से समाज में वैमनस्यता एवं एक दूसरे के धर्म के प्रति आदर का भाव खत्म होता है संपूर्ण हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला डबरा आपसे अनुरोध करता है कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ साइबर क्राइम की धारा के अंतर्गत तुरंत मामला दर्ज कर इन्हें सीएमओ पद से निलंबित किया जाए तुरंत उक्ति व्यक्ति पर कार्रवाई ना होने की स्थिति में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल टीम तीव्र आंदोलन चलाने की राह पर अग्रेषित होगा ।
भवदीय
विश्व हिंदू परिषद जिला डबरा
बजरंग दल जिला डबरा

प्रति श्रीमान जिला अध्यक्ष महोदय ग्वालियर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्वालियर
श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी डबरा
श्रीमान एसडीओपी महोदय डबरा

hindustan