दतिया न्यूज़,,,
*कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा ने चलाया रोको टोको मास्क लगाओ अभियान
*।
बुधवार की शाम कोतवाली टीआई श्री शर्मा ने *पुलिस बल के साथ राजगढ़ चौराहा पर रोको* टोको अभियान चलाया।
*अभियान के दौरान बिना मास्क के निकलने वाले लोगों को मास्क* बांटे मास्क लगाने की समझाईश दी।
*साथ ही मास्क लगाकर निकलने वाले बच्चों को बिस्किट बांटे।*
और अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए कहा।
*इस दौरान एसआई आकाश संसिया आरक्षक पुष्पेंद्र परिहार सहित आदि पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।*




