दतिया। ब्रेकिंग।
*पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग।*
*अंगूरी बाई मोगिया के समर्थन में सड़कों पर उतरा सहरिया विकास परिषद।*
*आदिवासियों ने दतिया शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली रैली। पूर्व विधायक के खिलाफ की नारेबाजी।*
*पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती और उनके सहयोगियों पर हैं अंगूरी बाई से धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने और जातिगत अपमानित करने का आरोप।*
*पिछले 6 दिन से पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर आदिवासी परिवार कर रहा सत्याग्रह।*
*आदिवासियों ने कोतवाली पुलिस पर भी लगाया कार्यवाही नहीं करने का आरोप। 2 दिन पूर्व एसपी ऑफिस में भी धरना दे चुके हैं आदिवासी।*
*सहरिया विकास परिषद ने पुलिस अफसरों और कोतवाली पुलिस को दिया अल्टीमेटम। जल्द एफआईआर नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन।*



