*दतिया। ब्रेकिंग*
*हमें हमेशा विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलना चाहिए:- डॉ मिश्रा*


बुधवार को एक दिवसीय प्रवास के दौरान डॉ सुकर्ण मिश्रा दतिया पहुंचे।
*जहाँ निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व आमजन सुनीं समस्याएं।*
इस बाद डॉ मिश्रा ने श्री पीताम्बरा पीठ मंदिर पहुंचकर मां बगुलामुखी के दर्शन किये।
*साथ ही वह जीएनएम कॉलेज में आयोजित मैथ मेटिक्स पाइंट* व रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री *सुरेश धाकड़, सीएमएचओ डॉ आरबी कुरेले, सिविल सर्जन डॉ केसी राठौर*, समाजसेवी डॉ आलोक सोनी व शांतनु अग्रवाल सहित *आदि भाजपा कार्यकर्ता व प्रशासनिक* अधिकारी मौजूद रहे।




