
दतिया। भगवान श्री विश्वकर्मा का जन्मोत्सव दतिया में हर्षोल्लास और धार्मिक माहौल के बीच धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़े बाजार स्थित विश्वकर्मा मंदिर से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा से पूर्व भगवान विश्वकर्मा का जलाभिषेक, पूजन, श्रृंगार और आरती की गई। समाज के लोगों ने नाचते-गाते और बैंड की धुन पर उल्लासपूर्वक भागीदारी निभाई।
शोभायात्रा बड़े बाजार मंदिर से प्रारंभ होकर किला चौराहा, दारूगर पुलिया, बिहारी जी रोड, टिगेलिया, राजगढ़ चौराहा, मुड़ियन का कुआ, गंज से होते हुए पुनः बड़े बाजार पहुँची और यात्रा का समापन हुआ। इसके पश्चात गहोई धर्मशाला में प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुतियां देकर माहौल को धार्मिक रंग में रंग दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा, उपाध्यक्ष कालीचरण कुशवाहा, जिला मंत्री अतुल भरे चौधरी, दतिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डॉ. राजू त्यागी, पार्षद बृजेश दुबे, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव, सुनील तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष विनीत विश्वकर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। आयोजन में पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष नरेंद्र विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष मोदी विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष भगवत विश्वकर्मा, अशोक, अजीत, टीकम विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। सभी ने मिलकर भगवान विश्वकर्मा से समाज और राष्ट्र की उन्नति की कामना की।




