प्रत्येक बूथ पर जाकर लोगों से मास्क लगाने का आग्रह करें कार्यकर्ता – डॉ राम जी खरे

भाजपा का वोट प्रतिशत 51 हो इस दिशा में आगे बढ़े- अनूप यादव
प्रत्येक बूथ पर समितियों का होगा पुनर्गठन – पंकज गुप्ता
आज भारतीय जनता पार्टी दतिया नगर मंडल के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ राम जी खरे जिला महामंत्री अनूप यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नगर मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक बूथ पर जाकर बूथ समितियों का पुनर्गठन करेगी। साथ ही प्रत्येक बूथ पर पार्टी की मंशा अनुसार समितियों का गठन होगा। जिसे हेतु शक्ति केंद्र प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित किए गए । आगामी 11 जनवरी से 25 जनवरी तक पार्टी प्रत्येक बूथ पर जाकर समितियों का पुनर्गठन करेगी।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदरणीय डॉ राम जी खरे ने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर जाएं और लोगों से मास्क लगाने एवं शारीरिक दूरी बनाने एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने का आग्रह करें । जिससे हम ओमिक्रोन् के खतरे से अपने समाज और शहर की रक्षा कर सकें।
जिला महामंत्री अनूप यादव जी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर जाकर समितियों का पुनर्गठन ठीक और पार्टी की मंशा के अनुसार हो इस दिशा में कार्य करें । साथी पार्टी का वोट प्रतिशत हम सभी को मिलकर 40 से 51 प्रतिशत करना है। इस दिशा में सभी लोग लगन के साथ कार्य करें।
बैठक का संचालन नगर महामंत्री जितेंद्र मेवाफरोश ने किया एवं आभार नगर उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह तोमर ने किया इस अवसर पर जिला मंत्री क्रांति राय गुलाब यादव चतुर्भुज प्रजापति पुनीत टिलवानी राजकुमारी वर्मा सोनू श्रीवास्तव रामेश्वर सेन अककू दुबे नेहा रजक प्रिया गुप्ता रिंकू दुबे रितु भदोरिया रोहित श्रीवास्तव बालकिशन कुशवाह कुमकुम रावत अमित सेन प्रभा राजपूत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।




