दतिया ट्रॉफी टूर्नामेंट हुआ स्थगित बारिश और ओमीक्रोन वेरिएंट ने किया आयोजन को प्रभावित
दतिया खेल और युवा कल्याण विभाग एवं दतिया ट्रॉफी आयोजन समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय दतिया ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट बारिश एवं ओमीक्रोन वेरिएंट के कारण स्थगित कर दिया गया है । यह निर्णय आयोजन समिति के संरक्षक माननीय डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा जी की अध्यक्षता में दिनांक 9 जनवरी 2022 को आयोजित बैठक में सर्व सहमति से लिया गया। दिनांक 15 से 22 जनवरी 2022 तक जहां आयोजन की पूर्ण तैयारियां कर ली गई थी, वही बेमौसम बारिश एवं ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आयोजन तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय खिलाड़ियों और आयोजन समिति एवं खेल विभाग द्वारा संयुक्त रुप से लिया गया। आयोजन समिति संयोजक राजू निचरेले ने समिति के समक्ष यह प्रस्ताव रखा की आयोजन में देश की ख्याति प्राप्त टीमें विभिन्न प्रदेशों से आमंत्रित की जाती है जिस कारण ओमीक्रोन वेरिएंट का खतरा हमारे जिले को और खेल प्रेमी जनता को भी प्रभावित कर सकता है । जिसके परिपेक्ष में आयोजन समिति के अध्यक्ष आनंद मोहन सक्सेना ने तिथि को आगे बढ़ाने हेतु स्वीकृति प्रदान की साथ ही उनके समर्थन में आयोजन समिति के पदाधिकारी श्री बाल कृष्ण यादव , श्री मोहन सिंह यादव, संजय रावत डॉ आशीष पबिया श्री राकेश खरे एवं उपस्थित खिलाड़ियों द्वारा सहमति प्रदान की गई।।




