Breaking दतिया

आदर्श आचार सहायता लगते ही पुलिस हुई सक्रिय अवैध शराब की नष्ट

<img class="alignnone

เดิมพันกับ 8Xbet

size-medium wp-image-10774″ src=”https://hindustantodaylive.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231010_17085040-300×170.jpeg” alt=”” width=”300″ height=”170″ /> <img class="alignnone size-medium

8xbet

wp-image-10775″ src=”https://hindustantodaylive.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231010_17083634-300×170.jpeg” alt=”” width=”300″

วิธี สมัคร บา คา ร่า มือ ถือ

height=”170″ />दतिया/ मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार सहायता लगते ही पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है। आज मंगलवार को सिविल लाइन पुलिस ने पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए। हमीरपुर कंजर डेरा पर दबिश दी जिसमें 30 लीटर शराब जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत करीबन , तीन हजार रुपये है । वहीं सिविल लाइन पुलिस ने गुडलाहन को मौके पर ही नष्ट किया। मौके पर पुलिस ने आरोपीया बीरम बाई पति विनोद कंजर निवासी कंजर डेरा हमीरपुर को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए दतिया पुलिस ने आदर्श आचार सहायता के नियमों का पालन करते हुए कई गाड़ियों के हूटर स्टीकर को भी निकले हैं।सिविल लाइन थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में आदर्श आचार संहिता के नियम का पालन करते हुए हमीरपुर कंजर डेरा पर दबिश दी जिसमें 30 लीटर शराब जप्त की गई मौके पर गुण लहान को नष्ट किया गया। 30 लीटर शराब जप्त की गई जिसकी कीमत ₹   3000 अनुमानित कीमत है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

hindustan