Breaking दतिया

दतिया: बादलों की गरज के साथ फिर हुई झमाझम बारिश चालू

दतिया: बादलों की गरज के साथ फिर हुई झमाझम बारिश चालू

दतिया: बादलों की गरज के साथ खड़ी हुई झमाझम बारिश चालू आपको बता दें मौसम विभाग ने जारी की नई अलर्ट मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश के अन्य जिलों एवं संभागों में 10 जनवरी तक लगातार हो सकती है बारिश उसी में ग्वालियर संभाग भी शामिल है जिसके चलते दतिया में बादलों की गरज के साथ फिर शुरू हुई बरसात आपको बता दें कि अभी तक की बरसात में किसानों की फसलों में कुछ नुकसान है इनके खिलाफ भी हुआ है लेकिन अब अगर लगातार बरसात होती है तो किसानों को हो सकता है भारी नुकसान

hindustan