Breaking दतिया

दतिया- कोविड 19 से बचाव , रोकथाम एवं उपचार हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन।

दतिया- कोविड 19 से बचाव , रोकथाम एवं उपचार हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन।

दतिया- जिला समन्वय समिति जिसके अध्यक्ष शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ दिनेश उदेनिया है ने आज अन्य सदस्यों जिसमें सीएचएमओ डॉ आर बी कुरेले, सिविल सर्जन डॉ केसी राठौर, अस्पताल अधीक्षक डॉ अर्जुन सिंह और मनोज कुमार गुप्ता जिला महामारी विशेषज्ञ है के साथ आज बैठक ली – जिसमें निम्न बिन्दुओ पर तैयारियों की चर्चा की गई
1 – आगामी एक माह के लिए मरीजों के लिए दवाये, चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों की व्यवस्था, आवागमन की व्यवस्था, ऑक्सीजन एवं बिस्तरों की व्यवस्था इत्यादि पर चर्चा हुई
2- मरीजों के परिजनों को मरीज के बारे में सूचना देने हेतु तंत्र स्थपित करने हेतु चर्चा
3- प्राइमरी से लेकर टर्सरी हेल्थ सेंटर्स के बीच तालमेल के साथ कार्य करने को लेकर चर्चा
4- अस्पताल के मुख्य द्वार पर हेल्प डेस्क चालू करने बाबत चर्चा
5 प्राइवेट अस्पतालों में बिस्तरों एवं ऑक्सिजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करना ।
इस दौरान अस्पताल सह-अधीक्षक डॉ सचिन यादव, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ पी अधिकारी, डॉ मुकेश पांडेय भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा 3 प्राइवेट अस्पतालों के बिस्तर सरकार के लिए रिज़र्व किये जायेंगे, मरीजों से संबंधित जानकारी पोर्टल पर देने बाबत,मैनपावर की कमी की जानकारी जिला कलेक्टर महोदय को देने बाबत एवं पीडब्ल्यू के काम में तेजी लाने हेतु भी चर्चा की। साथ ही साथ कोविड किट , दवाओ की किट और एम्बुलेंस के लिए डॉ कुरेले ने आश्वस्त किया कि कोई नही रहने दी जावेगी।

hindustan