Breaking दतिया

गृह मंत्री ने ग्राम गरेरा को दी 48 लाख के विकास कार्यो की सौगातें

गृह मंत्री ने ग्राम गरेरा को दी 48 लाख के विकास कार्यो की सौगातें


—————————————-
सामुदायिक स्वच्छता परिसर का किया लोकार्पण
—————————————-
दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गरेरा में शनिवार को तीन लाख 44 हजार रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों के लिए 48 लाख की विभिन्न सौगातें दी। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने इस अवसर पर शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि के रू में 200 हितग्राहियों प्रत्येक को 12 हजार रूपये की राशि के मान से कुल 24 लाख की राशि प्रदाय की। इस दौरान उन्होंने 24 लाख के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो की सौगातें भी दी। गृह मंत्री ने कहा कि गांव में दो लाख की लागत से पानी की टंकी का निर्माण किया जायेगा। कमरारी रोड़ पर मुरम सड़क का निर्माण, खेल मैदान और विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने की घोषणा की। गृह मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 35 गांव जो पूर्व में शिवपुरी जिले के तहत् थे जिनमें विकास कार्यो के साथ मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। इन गांवों के लोग अपने को उपेक्षित महसूस करते थे। जबसे यह गांव दतिया विधानसभा क्षेत्र में शािमल हुए है। इन गांवों के विकास के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को पानी लेने कुओं से काफी दूर तक जान पड़ता था लेकिन मुख्यमंत्री की सोच के कारण आज गांव-गांव में जल जीवन मिशन के तहत् नलों के माध्यम से घरों तक पानी पहुंचने की व्यवस्था की गई है। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में शुरू किए गए स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 7 अक्टूबर 2014 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक मंदिर पर जाते वक्त झाडू उठाई थी। यह किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि स्वच्छता के मामाले में देश में रैकिंग भी शुरू हो जायेगी। स्वच्छता का जो संकल्प लिया था वह आज पूरे देश में जन आंदोलन बन गय है। स्वच्छता अभियान के तहत् देश में जहां शौचालयों का बड़ी संख्या में निर्माण किया गया है वहीं लोगों की स्वच्छता के प्रति सोच में परिवर्तन हुआ है। आज रेलवे स्टेशन की पटरिया और परिसर पूरी तरह स्वच्छ एवं साफ सुथरे दिखाई दे रहे है। उन्होंने कि आज इन्दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कचरे से सीएनजी गैस बनाने वाले संयंत्र का भी लोकार्पण किया। कोरोना काल में मरीजों को दवाओं, विस्तरों, मेडीकल ऑक्सीजन तथा रेमडेसीवर इंजेक्शनों की कोई कमी नहीं होने दी। बल्कि बाहर से आने वाले मरीाज भी यहां से स्वस्थ्य होकर अपने घर वापिस गए। विकास के मामले में भी दतिया अग्रणीय शहरों की श्रेणी में गिना जाने लगा है। एक समय था दतिया के लोगों को ट्रेन् पकड़ने झांसी जाना पड़ता था लेकिन आज परिस्थतियां बदल चुकी है लोग आज प्लेन पकड़ने दतिया आ रहे है।कार्यक्रम को विपिन गोस्वामी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सर्वश्री बृजेश यादव, मुकेश यादव, श्रीमती शांति परिहार, हीरालाल जाटव, जगदीश यादव, वीरेन्द्र पंडा, मनीराम शर्मा, दीपक यादव, अतुल भूरे चौधरी, मान सिंह कुशवाहा, रघुवीर सिंह कुशवाह, कालीचरण कुशवाह, आकाश भार्गव, कप्तान कुशवाह, सुमित यादव, संघर्ष यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया श्री गिर्राज दुबे आदि उपस्थित थे।

hindustan