चित्रकूट धाम से श्री श्री संत 1008 श्री रामदास प्रकाश दतिया पहुंचे पितांबरा माई के किये दर्शन

…………………………………………
आज दोपहर दतिया पहुंचे चित्रकूट धाम से श्री श्री संत 1008 श्री राम दास प्रकाश महाराज ने मा पितांबरा एवं बल खंडेश्वर महादेव पर की पूजा अर्चना मां पीतांबरा माई काली आशीर्वाद तत्पश्चात श्री संत 1008 श्री राम प्रकाश दास जी जिगना पहुंचे जिगना में नक्षत्र वाटिका जिगना में पहली बार पहले राउंड में नवग्रह के पौधे दूसरे राउंड में 12 राशियों के पौधे तीसरे राउंड में 27 नक्षत्रों के पौधे लगाए और महाराज जी ने बताया कि दसों दिशाओं के आधार पर पौधे लगाए जाने से ग्रह शांति पुत्र ग्रह पर नक्षत्र की प्राप्ति होती है महाराज जी की अगवानी जनपद पंचायत दतिया कमलु चौबे ने की और साथ में उमेश मिश्रा श्री किशन सिंह पहलवान सुरेश विश्वकर्मा कला बंशकार महेश केवट मनोज प्रजापति जगदीश पाल अन्य भक्तगण मौजूद रहे




