Breaking मध्यप्रदेश

दतिया ब्रेकिंग दतिया के इंदरगढ़ तहसील में 1 साल 10 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया

दतिया ब्रेकिंग दतिया के इंदरगढ़ तहसील में 1 साल 10 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया बताया जा रहा है कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी पड़ोस मैं रहने वाले राम सिंह सन ऑफ मुन्ना झा खिलाने के बहाने ले गया जब बच्चे की रोने की आवाज आई तब आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग निकला मौके पर इंदरगढ़ पुलिस पहुंची और मासूम बच्ची के पिता के साथ थाने लाई और मेडिकल कराया जिससे स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दीया पुलिस ने तत्काल दो-तीन घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी को धर दबोचा और अपराध क्रमांक 173 / 20 376 (A)(B) 5/6 पास्को एक्ट 3 2 5 एस सी एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है
घटना का समय 8 ; 30 बजे
दिनांक 4 / 6 /2020

sangam