मध्यप्रदेश

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत नाम दर्ज एफ आई आर कराने परिजनों ने किया चक्काजाम/डबरा

स्लग/ संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत नाम दर्ज एफ आई आर कराने परिजनों ने किया चक्काजाम/डबराG /संवाददाता/ ओमबाबू प्रजापति/03/06/2020

एंकर- ग्वालियर जिले के डबरा सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम सिंह जाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर परिजनों ने नगर के सिंधिया चैराहा पर चक्का जाम लगा दिया और पुलिस से हत्या की एफआईआर करने की मांग करने लगे। परिजनों के दवाव के चलते संदिग्ध मामले में पुलिस को हत्या की एफआईआर काट कर हत्या के आरोपियों की गिरफतारी का परिजनों को आश्वासन देना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ।

Vol:- दरअसल 30 मई को प्रेमसिंह जाट पुत्र सुघर सिंह 28 वर्ष अपनी मोटर साइकिल से ग्वालियर गया हुआ था 30 मई की शाम ही ग्वालियर से प्रेमसिंह जाट वापिस डबरा लौटा लेकिन घर नहीं पंहुचा और परिजनों को सूचना मिली कि अति गंभीर स्थिति में प्रेमसिंह जाट सिंध नदी के नवीन पुल के पास घायल अवस्था में पडा हुआ है। मौके पर परिजन पंहुचे और घायल प्रेमसिंह को उचित इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां प्रेमसिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टरो ने ग्वालियर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने प्रेमसिंह को झांसी रोड थाने के ठीक सामने आयुष्मान हाॅस्पिटल में भर्ती कराया था जहां मंगलवार की रात्रि प्रेमसिंह की मौत हो गई है। वही जहां एक ओर पुलिस ने 31 मई की शाम को प्रेमसिंह जाट के घायल होने को लेकर एक्सीडेंट की एफआईआर दर्ज की थी अव मंगलवार को प्रेमसिंह जाट के पिता और अन्य लोगो ने उक्त मामले को लेकर एसडीओपी उमेश सिंह तोमर को मामले की जांच कराने के लिए आवेदन दिया, पुलिस ने आनन-फानन में जांच करने के बाद आरोपी महंत सिंह कुशवाह, नरेन्द्र शर्मा और उसके भाईयों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। रात्रि में प्रेमसिंह की मौत होने को लेकर पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में इजाफा करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Vol:- 2 वही पर प्रेमसिंह की हत्या किन परिस्थितियों में हुई, इसके पीछे क्या कारण रहे…? यह तो पुलिस की जांच पडताल के बाद ही पता चलेगा, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जबकि दूसरी ओर देखा जाए तो प्रेमसिंह की बाइक महेन्द्र सिंह कुशवाह के घर मिली तो प्रेमसिंह के कपडे घटना स्थल से कुछ दूरी पर मिले। इससे यह अंदाज लगाया जा सकता है कि प्रेमसिंह की हत्या के पीछे कोई बहुत बडा कारण है जो कि जांच के बाद खुलासा होगा।

डबरा हिंदुस्तान टुडे के साथ ओमबाबू प्रजापति की रिपोर्ट

sangam