दतिया में आगजनी, न्यायालय में पदस्थ बार्ड पियून ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को पेट्रोल छिढक कर लगाई आग, हालत गंभीर ग्वालियर रेफर

शहर के स्थानीय गॉड बाबा कॉलोनी के निवासी रमेश रायकवार दतिया न्यायालय में वार्ड पीयून के पद पर पदस्थ है। उन्होंने अज्ञात कारणों के चलते बुधवार रात करीब 1 बजे खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस बीच उनकी 11 साल की बच्ची मोहिनी ने यह करते अपने पिता देख लिया। बेटी ने तत्काल अपनी मां को बताया परिजन इकट्ठा हुए और आग बुझा कर आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए, चिकित्सकों ने ग्वालियर रेफर कर दिया। आग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।




