बिना डिग्री के चल रही है फर्जी क्लीनिक लोगो की जिंदगी के साथ कर रहे हैं फर्जी डॉक्टर खिलवाड़
दतिया///मध्यप्रदेश के दतिया जिले में अगर ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टरों की बात की जाए तो महज कुछ ही ऐसे चिकित्सक होंगे जिनके पास चिकित्सा के क्षेत्र में संबंधित पात्रता या डिग्री होगी !
विश्वसनीय सूत्रों की माने तो एक नया चलन सामने आ रहा है डिग्री किसी और की किया जा रहा है कुछ और!
स्पष्ट शब्दों में कहां जाए तो डिग्री होम्योपैथिक की काम एलोपैथिक किया जा रहा है ,इतना ही नहीं कुछ डॉक्टर तो ऐसे आकर बैठ गए हैं जिनके पास ना कोई डिग्री ना ही कोई रजिस्ट्रेशन फिर भी चलाई जा रही है क्लीनिक, चंद पैसे की लालच में ऐसे डॉक्टर बिना योग्यता एवं जानकारी के कर देते है लोगों का इलाज और कई बार तो चली जाती है लोगों की जान!
सूत्रों के अनुसार जिले के उनाव बालाजी, ग्राम परासरी, सेरसा, सरसई, कामद, राजापुर, भांडेर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम चलाई जा रही हैं फर्जी क्लीनिक, ऐसे डॉक्टरों के कारण जिम्मेदारी से अपना काम कर रहे डॉक्टर की भी छवि पर पड़ता है असर!
जानकारी होने के बावजूद भी जिम्मेदार नहीं दे रहे इस ओर ध्यान!




