Breaking दतिया

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे
—————————————-
दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज 13 नवम्बर से 14 नवम्बर तक जिले दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 13 नवम्बर 2021 को रात्रि 12.40 बजे भोपाल से सचखंड एक्सप्रेस द्वारा डबरा के लिए प्रस्थान कर प्रातः 5.00 बजे डबरा पहुंचेगे और कार द्वारा निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9.00 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आपॅ माँ पीताम्बरा माई एवं शनिदेव मन्दिर में दर्शन करेंगे। प्रातः 11 बजे आप दतिया में ग्राम हथलई में (लागत 1करोड 23 लाख) छत्ता से जिगना तक सडक निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे आप दतिया में बस स्टेड वाईपास रोड न्यू फिल्टर के पास रंगमहल गार्डन के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे व भोजन करेंगे। दोपहर 1.30 बजे आप निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित) रहेगा। अपरान्ह 3 बजे आप श्री गंगोटिया जी के निवास पर आयोजित बर्थडे कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। अपरान्ह 3.30 बजे आप दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे डबरा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 6.00 बजे आप डबरा में ब्राम्हण समाज द्वारा लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित अन्नकूट कार्यक्रम में उपस्थित होंगे एवं रात्रि विश्राम डबरा निवास पर करेंगे।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 14 नवम्बर 2021 को प्रातः 9.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 11 बजे आप ग्राम भागौर में (1करोड 11लाख की लागत की गौ-शाला व पलोभर सडक) एवं 44लाख के लागत तालाब निर्माण के भूमिपूजन एवं निर्माण कार्यो का करेंगे़। दोपहर 12 बजे गणपति गार्डन पीताम्बरापुरी दतिया में आयोजित सामाजिक एवं संस्कृति मंच द्वारा अन्नकूट कार्यक्रम में भाग लेंगे/भोजन। दोपहर 1 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित) रहेगा। अपरान्ह 3 बजे आप दतिया में आयोजित प्रजापति समाज के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे एवं डबरा के लिए प्रस्थान करेगें़। सायं 4 बजे डबरा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे डबरा निवास में आयोजित देवउठनी ग्यारस के धार्मिक परिवारिक कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें। सायं 7.30 बजे आप डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर सायं 8 बजे ग्वालियर पहुंचेगे और बडे गांव गुलाबपुरी आर्मी एरिया में आयोजित कवि सम्मेलन के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 15 नवम्बर 2021 को रात्रि 12.30 बजे आप भोपाल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

hindustan