Breaking दतिया

मेडिकल कालेजों में प्रशासनिक अधिकारियों का हस्तक्षेप करने का एमटीए ने जताया विरोध

मेडिकल कालेजों में प्रशासनिक अधिकारियों का हस्तक्षेप करने का एमटीए ने जताया विरोध
—————————————-
दतिया। मध्यप्रदेश सरकार आने वाले समय मे मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक अधिकारियों का दखल करने की योजना बना रही है दतिया मेडिकल कॉलेज के एमटीए मेडिकल (टीचर्स एसोसिएशन) द्वारा इसको लेकर संकेतक विरोध प्रदर्शन मेडिकल कॉलेज दतिया में किया गया। एमटीएस के स्थानीय अध्यक्ष डॉक्टर पी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि शासन द्वारा मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था में किसी प्रशासनिक अधिकारी को देना चाहती है इसकी कोई आवश्यकता नही है अभी तक डीन ओर सुप्रिडेंट ही मेडिकल कालेजों की व्यवस्था देखते हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश के 13 मेडिकल कालेजो का एमटीए ओर जूड़ा इस फैसले का विरोध कर रहा है। डीन ओर सुप्रेडेन्ट के पदों के ऊपर किसी प्रशासनिक अधिकारी का होल्ड देना ठीक नही है।सांकेतिक विरोध में एम टी ए के सचिव डॉ विजय चौधरी ,एमटीए मीडिया प्रभारी ड़ा राजेश गुप्ता सहित जूनियर और सीनियर डॉक्टर मौजूद रहे ।

hindustan