Breaking दतिया

परशुराम मन्दिर तक जाने वाला रास्ता शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाता,श्रद्धालु परेशान

परशुराम मन्दिर तक जाने वाला रास्ता शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाता,श्रद्धालु परेशान दतिया । शहर के प्रसिद्ब हनुमान मंदिर परशुराम मन्दिर तक मुख्य मार्ग से जाने वाला रास्ता शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है । पूरे रास्ते मे अंधेरे के कारणों से परशुराम मन्दिर तक आने वाले श्रद्धालुओं को डर सताता है और ऐसे में गुंडे बदमाश कभी भी कोई घटना को अंजाम दे सकते है। हाल यह है कि मुख्य मार्ग तो हाइ मास्ट से जगमगा रहा है परंतु परशुराम पहुंच मार्ग में अंधेरा रहता है। गौर तलब है कि हर मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में लोग परशुराम मन्दिर जाते है।

sangam