
दतिया।केंद्र सरकार द्वारा ले जा रहे अधिवक्ता संशोधनअधिनियम 2025 का जिला अभिभाषक संघ दतिया द्वारा न्यायालीन कार्य से विरत रहकर विरोध किया गया, उक्त संशोधित कानून की प्रतियां भी जलाई गई, शुक्रवार को अभिभाषक संघ कक्ष में सभा का आयोजन किया गया,जिसमें संघ अध्यक्ष शिवराज सिंह जाट ने कहा कि नया अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 अधिवक्ताओं के हितों के प्रतिकूल है, उक्त संशोधन के द्वारा अधिवक्ताओं को बांधने का काम किया जा रहा है,उक्त बिल से केंद्र सरकार बीसीआई में अपने प्रतिनिधि भेजना चाहती है,अधिवक्ता संघ जो स्वतंत्र निकाय है उस पर अंकुश लगाना चाहती है। जाट ने कहा कि लोकतंत्र में हड़ताल विरोध का एक माध्यम है लेकिन अधिवक्ताओं को इस अधिकार से वंचित किए जाने का प्रयास है ,इस कानून के द्वारा विदेशी अधिवक्ताओं को भी देश में आकर वकालत करने की छूट प्रदान की जा रही है इसके अलावा अधिवक्ता संघ विशेष कर स्टेट बार को सरकार भंग कर सकती है ऐसा भी संशोधन लाने का प्रयास है हम सब अधिवक्तागण उक्त कानून का विरोध करते हैं इस अवसर पर सभा को वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेंद्र कुमार तिवारी, मोहर सिंह कौरव,महिपाल सिंह, राघवेंद्र समाधिया ,केशव सिंह सूर्यवंशी, संजय सरवरिया ,सिद्धार्थ गौतम, राधिका शरण शुक्ला आदि ने भी संबोधित कर कानून के गलत प्रावधानों के बारे में बताया। सभा का संचालन सचिन वीर सिंह दांगी सचिव द्वारा किया गया।शाम 4 बजे अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर जिला न्यायालय दतिया के बाहर उक्त संशोधित कानून की प्रतियां जलाई तथा कानून के विरोध में कानून वापस लो ,अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे भी लगे। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अधिवक्ताओं में के एस मिश्रा, कुलदीप ताम्रकार, श्वेता अवस्थी, यशवर्धन सिंह बुंदेला,राजीव चौहान, राजेश चंद्र शर्मा ,चंद्र मोहन श्रीवास्तव, इतरत अली जैदी,राजेश खरे ,अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह बुंदेला, विनय कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र कोहली, बृजेश श्रीवास्तव, महेश उपाध्याय, दिनेश उदानियां, बृजेंद्र रावत, जेपी लुकमान, नितिन पांडे, अनिल कुमार अवस्थी, लाखन सिंह चौहान, विनोद कुमार सेन, विनोद सक्सेना, महेंद्र जैन, रमा बेस, आनंद पटवा, अनुवेद श्रीवास्तव, अनिल दिक्षित, हर्षवर्धन सिंहअर्चना भारती ,पिंकी यादव , लोकेंद्र सिंह दांगी बृजेंद्र नाथ द्विवेदी, राकेश चौबे, राजेश गुप्ता ,महेंद्र सिंह यादव,अरविंद दांगी, रामनरेश दांगी, अरुण कुमार अहिरवार नवल पाल राजेंद्र अहिरवार राहुल शर्मा, शिशिर खरे,शालिग्राम यादव इत्यादि अधिवक्ता शामिल है।




