दतिया ऐकर…दतिया में बड़ा हादसा सेबडा चुगी के हाईवे वायपास पर सडक दुर्घटना में ट्रक ने तीन बालकों को कुचला ।
करन पुत्र हरगोविन्द की मौके पर मौत शिवम पुत्र क्षीकानत गभीर धायल होने से ने रास्ते में दम तोड़ा एक दतिया जिला अस्पताल में भर्ती ।
मौके से ट्रक चालक फरार उग्र भीड ने ट्रक की तोडफोड लगाया जाम पुलिस ओर लोगों के बीच हुआ विवाद धक्का मुककी । 2 घंटे तक लगा रहा जाम परिजनों के द्वारा अपने चहेते मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी को बुलाने की जिद पर अड़े रहे परिजन ने कहा की जनता की नजर में प्रशासन झूठा है हमारे मंत्री आएंगे हमें न्याय दिलाएंगे स्थिति बिगड़ने के बाद वरिष्ठ अधिकारी प्रशासन के adm विवेक रघुवंशी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा और संबल योजना के तहत आर्थिक मदद के रूप में चार ,चार लाख रुपए मृतक के परिजनों को देने का आश्वासन दिया तब कही परिजनो ने शव को ट्रक के नीचे से निकालने के लिए प्रशासन पुलिस को हाथ लगाने दिया ।



