युवा गहोई सेना का गहोई महाकुंभ व दीपावली मिलन समारोह 14 नवंबर को
_____________________
CMHO को दिया निमंत्रण पत्र
_____________________
युवा गहोई सेना दतिया द्वारा तृतीय दीपावली मिलन समारोह व गहोई महाकुंभ व सम्मान समारोह का आयोजन 14 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान समाज के प्रतिभावान व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम को भव्यता देने के उद्देश्य से गहोई सेना के सदस्यों ने शुक्रवार को घर घर जाकर सजातीय बंधुओं को आमंत्रित पत्र दिए। साथ ही युवा समाजसेवी युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता के नेतृत्व में अस्पताल पहुंचकर CMHO आर बी कुरेले को आमंत्रण पत्र दिया। इस दौरान जिला प्रभारी उत्सव गहोई, राज सेठ, श्याम आदि युवा शामिल रहे।




