बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित – 24 घंटे रहेगा कार्यरत
अतिवृष्टि या बाढ़ की सूचना दूरभाष क्रमांक 07522-235100 दें
दतिया/
बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून 2021 से कार्यरत है जो 15 अक्टूबर 2021 तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। जिले में कही पर भी अतिवृष्टि या बाढ़ की सूचना इस कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07522-235100 पर दी जा सकती है। अपर कलेक्टर श्री एके चाॅदिल ने आदेश जारी कर बाढ़ नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
जारी आदेश अनुसार कर्मचारियों की दिनांक व पारी वार ड्यूटी लगाई गई ये 10, 18, 26 अगस्त को, 3, 11, 19 27 सितम्बर को, 5, 13 अक्टूर को प्रथम पारी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सहायक वर्ग-तीन श्री उदयराम अहिरवार, श्री रफीक अहमद भृत्यर्, िद्धतीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक सहायक वर्ग-तीन श्री राजू सिंह जादौन, श्री राजेश वैजनाथ भृत्य, तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक श्री रामकुमार भट्ट सहायक वर्ग-दो, श्री प्रकाश रायकवार भृत्य, 11, 19, 27 अगस्त को, 12, 20, 28 सितम्बर को, 6, 14 अक्टूबर को प्रथम पारी में श्री रामकुमार गुप्ता लिपिक, श्री राजू अहिरवार भृत्य, द्धितीय पारी श्री राजेश भूषण दुबे सहायक वर्ग-तीन, श्री भालचंद्र सेन भृत्य, तृतीय पारी में श्री फूल सिंह परिहार सहायक वर्ग-तीन, श्री मनोहर केवट भृत्य, 12, 20, 28 अगस्त को 5, 13, 21, 29 सितम्बर को, 7, 15 अक्टूबर को प्रथम पारी में श्री प्रदीप श्रीवास्तव सहायक वर्ग-तीन, श्री गोविन्द कोरी भृत्य, द्धितीय पारी में श्री संतोष सोनी सहायक वर्ग-दो, श्री हरीराम साहू भृत्य, तृतीय पारी में श्री एनआर दिसौरिया सहायक वर्ग-तीन, श्री बंटी खांन भृत्य रहेंगे।
इसी प्रकार 13, 21, 29 अगस्त को, 14, 22, 30 सिम्बर को, 8 अक्टूबर को प्रथम पारी में श्री पंजाब सिंह कुशवाह सहायक वर्ग-तीन, श्री गोविनद सिंह सोलंकी भृत्य, द्धितीय पारी में श्री कविश मिश्रा लिपिक, श्री अनिल रायकवार भृत्य, तृतीय पारी मंे श्री राकेश सेन रा.नि., श्री महेश गुप्ता भृत्य, 14, 22, 30 अगस्त को, 7, 15, 23 सितम्बर को, 1, 9 अक्टूबर को प्रथम पारी में श्री बृजेश श्रीवास्तव सहायक वर्ग-तीन, श्री रामकुमार राय भृत्य, द्धितीय पारी में श्री जयप्रकाश साहू सहायक वर्ग-तीन, श्री सुरेन्द्र खरे भृत्य, तृतीय पारी में श्री सुरेन्द्र कुमार सेन सहायक वर्ग-तीन, श्री सुनील राय भृत्य, 7, 15, 23, 31 अगस्त को, 8, 16, 24 सितम्बर को, 2, 10 अक्टूबर को प्रथम पारी में श्री गोविन्द दास प्रजापति सहायक-वर्ग तीन, श्री सतीश बाल्मीक भृत्य, द्धितीय पारी में श्री गौरव सिंह राजन सहायक वर्ग-दो, श्री हीरे खाॅ भृत्य, तृतीय पारी में श्री मलखन सिंह बाथम सहायक वर्ग-दो, श्री गोविंदा राजोलकर भृत्य, 8, 16, 24 अगस्त को, 1, 9, 17, 25 सितम्बर को, 3, 11 अक्टूबर को प्रथम पारी में श्री मनीष गुप्ता सहायक वर्ग-तीन, भृत्य श्री जसबंत बघेल, द्धितीय पारी में श्री मनीष तिवारी सहायक वर्ग-तीन, श्री प्रदूम अहिरवार भृत्य, तृतीय पारी में श्री अरविन्द श्रीवास्तव सहायक-वर्ग तीन, श्री इकबाल खाॅ भृत्य, 9, 17, 25 अगस्त को, 2, 10, 18, 26 सितम्बर को, 4, 12 अक्टूबर को प्रथम पारी मंे श्री हिमांशु त्रिपाठी सहायक वर्ग-तीन, श्री मेहताव सिंह भृत्य, द्धितीय पारी में श्री अनूप कुमार खरे सहायक वर्ग-दो, श्री श्याम सुंदर गुप्ता स्थायीकर्मी, तृतीय पारी में श्री एमएल गुप्ता सहायक वर्ग-दो, श्री आशीष कुमार अहिरवार भृत्य रहेंगे।
श्री देवेन्द्र शेखर सहायक वर्ग-दो, श्री कल्लूराम केवट भृत्य, श्री हेमन्त नामदेव सहायक वर्ग-तीन, श्री नरेश यादव भृत्य, श्री वीपी गंगोलिया सहायक वर्ग-तीन, श्री नरेश कुमार सिंधी भृत्य, श्री हेमन्त सोनी सहायक वर्ग-तीन, श्री घनश्याम राजपूत भृत्य, श्री पुरूषोत्तम सविता सहायक वर्ग-तीन, श्री कैलाश रजक भृत्य को रिजर्व में रखा गया है।




