Uncategorized

बालाघाट – लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगरा टोला में 48 वर्षीय व्यक्ति का मिला शव, लामता पुलिस कर रही जांच।

बालाघाट – लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगरा टोला में 48 वर्षीय व्यक्ति का मिला शव, लामता पुलिस कर रही जांच।

एंकर – लामता के मंगरा टोला निवासी चमरू लाल की लाश संदिग्ध अवस्था में उसके अपने घर के बरामदे में जमीन पर पड़ी मिली। एफ एस एल टीम ली जा रही मदद।

वोइसवोवर – लामता थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए लामता पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है, अभी तक मौत का कारण पता नही चल पाया है। थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

बाइट – राजू सिंह बघेल(टी आई लामता)

sangam