Breaking दतिया

पांच साल से फरार वारंटी को पण्डोखर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पांच साल से फरार वारंटी को पण्डोखर पुलिस ने किया गिरफ्तार
——————————————————————-
दतिया।पांच साल से फरार वारंटी को पण्डोखर पुलिस ने किया गिरफ्तार। उल्लेखनीय है कि दतिया थाना कोतवाली में ओमप्रकाश कुशवाह के विरुद्ध धारा 138 पराक्रम लिखित अधिनियम एनआईए एक्ट का मामला पंजीबद्ध था। न्यायालय द्वारा ओरोपी ओमप्रकाश पुत्र बहादुर कुशवाह सिंह कुशवाह का स्थाई वारंटी जारी किया गया था। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ निर्देशन में धर-पकड़ अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव के मागदर्शन में पण्डोखर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर फरार स्थाई वारंटी ओमप्रकाश कुशवाह निवासी को थाना गोहद जिला भिण्ड को समथर तिराहे से गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई में पण्डोखर धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि प्रमोद, आरक्षक हरिमोहन, आरक्षक रविकांत, आरक्षक शैलेन्द्र, आरक्षक उदयभान की अहम भूमिका रही।

hindustan