Breaking दतिया

लक्ष्य बढे निर्धारित करें, अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहे – कलेक्टर

जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी का जिला कलेक्टर ने फीता काटकर किया शुभारंभ

——————————————————-

दतिया।शनिवार को 21 स्कूलों के दो सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राओ ने प्रदर्शनी में सहभागिता की। समग्र शिक्षा अभियान की व्यवसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कौशल विकास प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 ठंडी सड़क पर किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी यू एन मिश्रा, जिला व्यवसायिक समन्वयक बलराम शर्मा, एपीसी श्याम बिहारी पचौरी, संस्था प्राचार्य रामेश्वर दीक्षित मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री माकिन ने प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर जिले की शैक्षणिक संस्थाओं से आये छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में ऊचाइयों पर पहुँचने के लिए बढ़े लक्ष्य बनाये। कठिन परिश्रम व कड़ी मेहनत से इन लक्ष्यों को हासिल भी किया जा सकता है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने बाले बच्चे हर परिस्थिति से निकलकर अपना मुकाम हासिल करते है क्योंकि कठिनाइयों से जूझना इनकी दिनचर्या का हिस्सा होता है। प्रतिकूल परिस्थितियों में पढ़ने बाले बच्चे ही सोने की भांति तपकर ऊँचे पदों पर पहुँच रहे है।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में व्यवसायिक शिक्षा मील का पत्थर साबित हो रही है। यह शिक्षा उद्यमिता बढ़ाने का कार्य करती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष अग्रवाल, राममोहन श्रीवास्तव आनन्द, विकास शुक्ला, रविदत्त त्रिपाठी, अभिराम शर्मा,  ऋषिकेश श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में व्यवसायिक प्रशिक्षक व छात्र छात्राये उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन विकास शुक्ला व आभार प्रदर्शन बलराम शर्मा द्वारा किया गया।

sangam