सुपर क्लीन संडे अभियान के तहत संत हजारी राम मंदिर गाड़ी खाना मार्ग पर ज्योति मंदिर के सेवादारी महिलाओं ने चलाया सफाई अभियान 
——————————————————————
दतिया। सुपर क्लीन संडे अभियान के तहत संत हजारी राम मंदिर गाड़ी खाना मार्ग पर ज्योति मंदिर के सेवादारी महिलाओं ने चलाया सफाई अभियान। रविवार को जिला प्रशासन द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सुपर क्लीन संडे में वरिष्ठ ओर युवाओ की तीम ने बार्ड क्रमांक 18 होलीपुरा एवँ पकोड़ियां महादेव में सफाई कार्य किया।एक कचरे से भरे प्लाट को भी साफ किया गया।नालियों की भी सफाईं की गई।झाड़ू लगाकर नालियां साफ की गई। सुपर क्लीन संडे अभियान के तहत संत हजारी राम मंदिर गाड़ी खाना मार्ग पर ज्योति मंदिर के सेवादारी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।




