दतिया

दतिया विधिक साक्षरता शिविर आयोजित न्यायाधीशो द्वारा किया गया लोगो को जागरूक

“दतिया विधिक साक्षरता शिविर आयोजित न्यायाधीशो द्वारा किया गया लोगो को जागरूक
————/////———////——-////————
दतिया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशानुसार एवं अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मुकेश रावत जी के मार्गदर्शन में आज शनिवार दिनांक:08.01.2022,को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला जेल,समर्पण नशा मुक्ति केन्द्र, वन स्टॉप सेन्टर दतिया में ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
श्री हेमन्त सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दतिया द्वारा जिला जेल में बंदियो को नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना के अंतर्गत न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के अधिकार तथा अपील न्यायालय में विधिक सहायता के माध्यम से अपील प्रस्तुत करने का अधिकार की जानकारी दी।
प्ली-बारगेनिंग विषय पर उद्-बोधन देते हुए श्री मुकेश रावत सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश दतिया द्वारा कहा कि प्ली-बारगेनिंग दांडिक मामलों का समझौते के आधार पर अंतिम निराकरण हेतु एक अनुबंध है।पुलिस द्वारा प्रस्तुत अभियोग पत्र से उत्पन्न मामले में यह अनुबंध अभियुक्त मामले के अनुसंधानकर्ता अभियोजन एवं पीड़ित के मध्य होता है।
श्री अजय कांत पांडे अपर जिला न्यायाधीश द्वारा समर्पण नशा मुक्ति केन्द्र उक्त आयोजित शिविर के जानकारी देते हुये बताया कि नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है,कि आम जनता के बीच विधिक प्रावधानों विभिन्न नीतियों कार्यक्रम एवं योजनाएं स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थों के विजय के साथ-साथ विद्यालय तथ महा विद्यालयों के के बच्चों एवं जनसाधारण आदि में ड्रग दुरुपयोग के दुष्प्रभाव के विषय में जागरूकता फैलाना एवं ड्रग तस्करी एवं दुरुपयोग के पीड़ितों का आवश्यक विधि सेवा सुनिश्चित करना इसका लक्ष्य है
वन स्टॉप सेंटर में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर मैं श्री जी.सी.शर्मा अपर जिला न्यायाधीश दतिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एसिड अटैक का अपराध पूरे समाज के प्रति अपराध है। एसिड अटैक के अपराध के कारण कई जिंदगियां बर्बाद हुई हैं। हमारा समाज आज भी एसिड अटैक के अपराध से पीड़ित व्यक्तियों को सर उठाकर जीने की इजाजत नहीं देता है।तेजाब से सिर्फ चेहरा ही नहीं इंसान की आत्मा भी जलने लगती है।एसिड अटैक से पीड़ित व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु नालसा नई दिल्ली द्वारा नालसा एसिड अटैक से पीड़ित व्यक्तियों के विधिक सहायता हेतु योजना लागू की गई है। उक्त योजना का लाभ पीड़ितों तक पहुंचाने हेतु समय-समय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाता है।
उक्त विधिक साक्षारता शिविर ने श्री दिनेश इमेल जेल अधिक्षक दतिया,श्री संजय भार्गव संचालक समर्पण नशा मुक्ति केंद्र दतिया,श्रीमती संध्या श्रीवास्तव प्रशासक वन स्टॉप सेंटर दतिया,एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

hindustan