स्वच्छ भारत अभियान के तहत भांडेर चुंगी से सेवड़ा चुंगी तक नगर पालिका द्वारा फागिंग मशीन एवं सुफ़ा के माध्यम से कराई जा रही साफ सफाई
आपको बता दें आज मंगलवार की सुबह से ही नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत दतिया शहर में जगह जगह सफाई अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत दतिया नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर संजय कुमार के निर्देश अनुसार जगह जगह साफ सफाई करवाई गई जिससे दतिया नगर में बीमारियां न फैल सके एवं स्वच्छ भारत स्वच्छ दतिया अभियान को आगे बढ़ाया जा सके एवं मशीनों के माध्यम से सड़क की धूल को हटाया गया इस दौरान नगरपालिका कर्मचारी फैगिंग मशीन चालक रामसेवक ड्राइवर सुफा ट्रैक्टर ड्राइवर विक्रम एवं सफाई कर्मी जडेल रहे उपस्थित




