इंदौर से आई स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक आपको बता दें आज मंगलवार की दोपहर स्वच्छता सर्वेक्षण
की टीम द्वारा बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक करके लोगों को सूखा गीला हानिकारक एवं सेनेटरी कचरा अलग अलग डिब्बों में डालने के लिए जागरूक किया एवं सड़कों पर ना फेके कचरा नाटक के माध्यम से सभी से निवेदन किया स्वच्छता सर्वेक्षण की अध्यक्ष शालिनी सिंह ने बताया की सूखा कचरे के लिए नीला डिब्बा गीला कचरे के लिए हरा डिब्बा एवं हानिकारक कचरा के लिए काला डिब्बा और सेनेटरी कचरा के लिए पीले डिब्बे का उपयोग करें इधर-उधर सड़कों पर कचरा ना फेके जिससे जीतेगा मध्यप्रदेश बनेगा स्वच्छ मध्य प्रदेश इस दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम से अध्यक्ष शालिनी सिंह सचिन नवीश परमार सोनू चेम्प हर्ष चौबे हिमांशु सोनी एवं नगरपालिका दतिया से कौशल पाठक उपस्थित रहे




