


गृह मंत्री डाॅ. मिश्र एवं राज्यमंत्री श्री कुशवाह की उपस्थिति में कुशवाह समाज का सम्मान समारोह सम्पन्न
दतिया, 26 सितम्बर 2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि कुशवाहा समाज के कल्याण एवं उत्थान के लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस पद तक पहुंचाने में कुशवाहा समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र दतिया में पीताम्बरा मैरिज गार्डन उनाव रोड़ पर कुशवाहा समाज दतिया के त्वाधान में लवकुश जन्मोत्सव एवं छात्र-छात्राओं व समाज के प्रबुद्धजनों का सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासन के उद्यानिकी एवं प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाहा ने की। इस मौके पर कुशवाहा समाज के छात्र-छात्राओं एवं प्रबुद्धजनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में मंत्रीगणों का साफा बांधकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यमंत्री श्री भारत सिह कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा समाज को शिक्षा के महत्व को समझे और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने महात्मा ज्योति फुले एवं सावित्री बाई फुले ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जो कमियां है वह दूर होगी और समाज संगठित होगा। श्री कुशवाहा ने कहा कि जीवन में शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जो अंधेरे से बाहर निकलाता है उन्होंने कहा कि अगर हम शिक्षित होंगे तो शासन की योजना का बेहतर तरीके से लाभ ले सकेंगे और हम अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमें इस बात को भी सोचना होगा कि किस दल की सरकार हमारा मान सम्मान रखने के साथ जन कल्याण के कार्य कर रही है।
कार्यक्रम को लतितपुर उत्तरप्रदेश के विधायक श्री रतन रतन कुशवाहा, राष्ट्री महामंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में श्री प्रेम नारायण कुशवाहा, श्री भगवान सिंह कुशवाहा, श्री कलाीचरण कुशवाहा, श्री लालाराम कुशवाहा, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, श्रीमती शंकुतला कुशवाहा, श्रीमती राधा कुशवाहा, श्रीमती स्मृति कुशवाहा, श्रीमती संगीता मौर्य, डाॅ. राजपाल कुशवाहा, श्री पहलवान कुशवाहा, श्री स्वामीशरण कुशवाहा, श्रीमती रानी हेमंत कुशवाहा, डाॅ. राजकुमार कुशवाहा, सनी कुशवाहा, रघुवीर प्रताप सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे।




