गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
—————————————-
दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज 25 दिसम्बर 2021 से 26 दिसम्बर तक जिले के दो दिवसीय प्रवास।पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 25 दिसम्बर को रात्रि 12.40 बजे भोपाल से सचखंड एक्सप्रेस द्वारा डबरा के लिए प्रस्थान कर प्रातः 5 बजे डबरा पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया पहुंचेगे और माँ पीताम्बरा एवं शनि मंदिर में दर्शन, पूजा करेंगे। प्रातः 9.45 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10.30 बजे आप गहोई वाटिका दतिया में आयोजित नेत्र शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे आप बग्गीखाना दतिया में स्वछता सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत दतिया में आयोजित प्रेरक, संवाद एवं मान्नीय मुख्यमंत्री जी के सीधे संदेश प्रसारण के कार्यक्रम, भोजन में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे आप दतिया निवास पहुंचेगे (आरक्षित)। अपरान्ह 3 बजे आप गौतम बिहार कॉलौनी दतिया में आयोजित आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे और डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह 3.45 बजे आप डबरा पहुंचकर बीजेपी कार्यालय डबरा में आयोजित अटल जी की जयंती पर आयोजित विचार संगोष्ठी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 4.30 बजे आप डबरा शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 6.30 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर सायं 7 बजे दतिया पहुंचेगे और शुभ मैरिज गार्डन पुलिस लाईन में आयोजित बाबा खाटू श्याम जी की भजन संध्या कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 7.30 बजे आप होटल मोटल दतिया में आयोजित बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक, भोजन में भाग लेंगे। रात्रि 9.30 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर रात्रि 10 बजे डबरा पहुंचेगे।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 26 दिसम्बर 2021 को प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजेे आप दतिया निवास पर आमजन वन-टू-वन चर्चा करेंगे। प्रातः 10.30 बजे आप निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे। प्रातः 11 बजे आप निवास पर पदाधिकारियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे। दोपहर 12.30 बजे दतिया निवास पर (आरक्षित)। अपरान्ह 3 बजे आप दतिया निवास पर जनप्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे। सायं 4.30 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 5 बजे डबरा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे आप लवकुश गार्डन डबरा में आयोजित वंशकार समाज के सम्मान समारोह में भाग लेंगे। रात्रि 9 बजे आप डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर रात्रि 10 बजे ग्वालियर पहुंचेगे। 27 दिसम्बर 2021 को आप रात्रि 12.30 बजे ग्वालियर से भोपाल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान कर प्रातः 5.40 बजे भोपाल पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।




