Datia MP सेवढा सिंध नदी के टूटे पुल से गिरकर बाइक सवार की मौत*
रविवार की सुबह करीब 5 बजे की घटना।
*जगमोहन पुत्र काशीराम 40 वर्ष निवासी बघावली की हुई मौत।*
मृतक जगमोहन अपने बेटे सतीश
को लेने बाइक से मेहगांव जा रहा था।
*जब वह सेंवढ़ा सिंध नदी पर पहुंचा और पुल टूटे की जानकारी* से अनजान जगमोहन ने पुल पर लगे *बेरिकेट हटाकर आगे बढ़ा और क्षतिग्रस्त पुल से बाइक सहित* नीचे पानी में गिर गया। गंभीर चोटे होने से मौके पर ही मौत हो गई।
*सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए* भेजा एवं मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू की।