दतिया। ,,,
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने वृंदावन धाम तीन दिवसीय दतिया महोत्सव कार्यक्रम के संबंध में समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली*।
बैठक
में अलग अलग समितियों के सदस्यों को सौंपी जिम्मेदारी।
*5 से 7 नबंवर तक चलेगा तीन दिवसीय दतिया महोत्सव।*
5 नवंबर को कवि कुमार विश्वास, *6 नवंबर जुबिन नोटियाल व 7 नवंबर* को सुदेश भोसले कार्यक्रम में देंगे प्रस्तुति।
*इसके अलावा 5 नवंबर को दीपक तिवारी, 6 को उदय दहिया व 7* नवंबर को सुनील पॉल भी कार्यक्रम *में अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।*
दतिया महोत्सव में कार्यक्रम के संरक्षक *प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहेंगे।*
दूसरे व तीसरे दिन भाजपा युवा नेता डॉ *विवेक मिश्रा व डॉ सुकर्ण मिश्रा मौजूद रहेंगे*।
बैठक में प्रदीप अग्रवाल, आशाराम अहिरवार, अशफाक हुसैन, *गिन्नी राजा, पंकज शुक्ला, विपिन गोस्वामी कपिल मुड़िया,* सुमित रावत, अतुल भूरे चौधरी, बृजेश दुबे, राजू त्यागी, सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता* व समिति के सदस्य मौजूद रहे।




