*सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने पर मिलेगी परितोष राशि* 
===================
दतिया, 25 नवम्बर 2021/ भारत सरकार नई दिल्ली के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा गुड सेमेरिटन योजना लागू की गई है। जिसमें सड़क दुर्घटना के दौरान घंायल होने वाले व्यक्ति की मदद करने पर पांच हजार रूपये परितोषक राशि की घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक दतिया श्री अमन सिंह राठौर ने बताया कि इस संबंध में डिस्ट्रिक अप्रेजल कमेटी गठित की जायेगी। जिसमें अधीनस्थ कर्मचारियों या आम जनता को गुड़ सेमेरिटन योजना के बारे में जानकारी प्रदाय की जायेगी।
क्रमांक 254
——00000—–
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 दिसंबर 2021 को किया जायेगा – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.पी. शर्मा
दतिया, 25 नवम्बर 2021/ जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11 दिसंबर 2021 को किया जायेगा । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री आर.पी.शर्मा द्वारा बताया गया कि इस नेशनल लोक अदालत का आयेाजन जिला न्यायालय दतिया के साथ ही तहसील न्यायालय सेवढा एवं भाण्डेर में भी किया जायेगा । 11 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में लबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, लिखित परक्राम्य अधिनियम के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के क्लेम प्रकरण, भरण पोषण, घरेलू हिंसा, पारिवारिक मामले( तलाक को छोडकर), आपराधिक, सिविल राजीनामा योग्य अपील, श्रम विद्युत के प्रकरण एवं समस्त दीवानी मामले रखे जा रहे हैं। नेषनल लोक अदालत में नगर पालिका के जल कर वसूली एवं संपत्तिकर वसूली के प्रकरणों को भी प्रीलिटिगेषन प्रकरण के रूप में रखा जायेगा।
लोक अदालत के लाभ
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री आर.पी.शर्मा द्वारा बताया गया कि
1. लोक अदालत में प्रकरण के निराकरण से पक्षकारों के मध्य आपसी सद्भाव बढ़ती है।
2. लोक अदालत में प्रकरण निराकृत होने पर प्रकरण में लगी कोर्ट फीस वापिस हो जाती है।
3. लोक अदालत के निर्णय/आदेश/डिक्री/अवार्ड के विरूद्ध कोई अपील या रिवीजन नहीं होती है और यह निराकरण अन्तिम रूप में हो जाता है।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री आर.पी.शर्मा द्वारा समस्त पक्षकारों से अपील की है कि वह अपने प्रकरण का लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत करें एवं सम्पर्क स्थापित करें और लोक अदालत का लाभ उठावें।
क्रमांक 255
——00000—–
पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल 30 नवम्बर तक खुला रहेगा
दतिया, 25 नवम्बर 2021/ पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु संचालित मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर शैक्षणिक सत्र 2020-21 के विद्यार्थियों की ऑनलाईन छात्रवृत्ति के आवेदन करने हेतु 30 नवम्बर तक पोर्टल खोला गया है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण दतिया की सहायक संचालक ने जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, आईटीआई संस्थाओं में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग की छात्र-छात्रायें जिनके द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन नहीं भरा है उनके लिए 30 नवम्बर तक पोर्टल पुनः खोला गया है।
क्रमांक 256
——00000—–
त्रि-स्तरीय पंचायतों को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यालय कर्मचारियों के डाटाबेस की एनआईसी में प्रविष्टि करायें
दतिया, 25 नवम्बर 2021/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में शीघ्र ही त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन कराये जाने हेतु जिले में भी तैयारियां शुरू हो गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री संजय कुमार ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि वह अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डाटाबेस की पृविष्ट एनआईसी के माध्यम से पुनः कराई जाकर डाटा फ्रीज कराये। जिससे निर्वाचन कार्य हेतु तत्काल आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारियों केा भार मुक्त किया जा सके। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को दिए गए निर्देशांे में उल्लेख किया है कि कार्यालयों मंे उपलब्ध विभागीय एवं अनुबंधित वहानों की जानकारी स्थानीय निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराई जाये। कार्यालय में उपलब्ध वहान चालू हालत में रखा जाए। आवश्यकतानुसार मामूली मरम्मत का कार्य विभागीय व्यय मद से कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यालय में उपलब्ध संसाधनों के रूप में जैसे कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्केनर, फोटो कांपी मशीन आदि की मांग होने पर उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर ने कहा कि आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की सूचना जारी होते ही आचार संहिता प्रभावशील हो जायेगी। आयोग द्वारा जारी आचार संहिता के निर्देशों का पालन स्वयं एवं अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन के दौरान विभागों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण तत्परता से कर पालन प्रतिवेदन भी स्पष्ट अभिमत के साथ भेजा जाए।
कलेक्टर ने बताया कि त्रि-स्तरीय निर्वाचन अवधि के दौरान अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा। आवश्यक होने पर आकस्मिक अवकाश कार्यालय प्रमुख स्वीकृत कर सकेंगे। अन्य अवकाश विशिष्ट परिस्थतियों में कार्यालय प्रमुख की अनुशंसा उपजिला निर्वाचन अधिकारी स्वीकृत कर सकेंगे। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि अवकाश से निर्वाचन कार्य किसी भी परिस्थति में प्रभावित न हो। उन्हांेने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि अवकाश के दिनों में ऐसी समुचित व्यवस्था रखी जाए कि निर्वाचन से प्राप्त होने वाली जानकारी, पत्र आदि लेने हेतु एक कर्मचारी कार्यालय में आवश्यक रूप से उपलब्ध रहे। निर्वाचन के दौरान लापरवाही करने एवं आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन कार्य संपादित कराये जाने हेतु जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। और इस दिशा में सभी अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
क्रमांक 257
——00000—–
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.पी. शर्मा करेंगे प्रस्तावना का वाचन
दतिया, 25 नवम्बर 2021/ 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 125वीं जंयतीं वर्ष के रूप में 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस संपूर्ण भारत में मनाया गया तथा 26 नंवबर 2015 से प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इससे पहले इसे राष्टीय विधि दिवस के रूप में मनाया जाता था। संविधान दिवस 26 नवंबर को संपूर्ण भारत में मनाया जा रहा है, जिस क्रम में जिला न्यायालय दतिया के ए.डी.आर. भवन में भी संविधान दिवस एवं राष्टीªय विधि दिवस मनाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम को सफल आयोजन हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.पी.शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.पी.शर्मा की अध्यक्षता में कल संविधान की प्रस्तावना का वाचन न्यायालय प्रांगण में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं समस्त कर्मचारीगण के बीच कराया जायेगा।
क्रमांक 258
——00000—–




