*दतिया जिले में शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर धान की*
===================
*खरीदी 29 नवम्बर से*
*39 उपार्जन केन्द्र पर होगी खरीदी*
==================
दतिया, 25 नवम्बर 2021/ भारत सरकार द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2021-22 के लिए समर्थन मूल्य पर औसत अच्छी गुणवत्ता के धान कामन का समर्थन मूल्य 1940 रूपये एवं धान ग्रेड एक का समर्थन मूल्य 1960 रूप्ये निर्धारित किया गया है। उपार्जन का कार्य जिले में 29 नवम्बर से शुरू होकर 15 जनवी 2022 तक किया जायेगा। उपार्जन का कार्य जिले में पात्र सहकारी समितियां, मार्केटिंग संस्थायें और महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा 39 उपार्जन केन्द्रांे पर किया जायेगा।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि कृषकों से धान का उपार्जन का कार्य सप्ताह में पांच दिवस सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8 बजे से सायं 7 बजे तक किया जायेगा। जबकि कृषकों को तौल पर्ची सायं 6 बजे तक जारी की जायेगी। गोदाम स्तर पर गुणवत्ता परीक्षण में पाए जाने वाले नान एफएक्यू स्कंध का भण्ड़ारण उपार्जन समितियों द्वारा गोदाम में नहीं किया जायेगा। विशेष परिस्थतियों में नॉन एफएक्यू स्कंध का भण्ड़ारण अधिकतम पांच दिवस के लिए गोदामों में किया जा सकेगा। कृषकों को उपार्जन केन्द्रों पर धान विक्रय हेतु निम्नलिखित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की प्रति, बैंक पासबुक से बैंक खाता आईएफएससी एवं शाखा का मिलान समग्र आईडी की प्रति, वन अधिकार पट्टेधारी को पट्टे की प्रति, सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रति, किसान पंजीयन का हस्ताक्षरित प्रिंट आऊट खसरे एवं ऋण पुस्तिका (मोबाईल एप से पंजीयन कराने वाले कृषकों को उपलब्ध कराना होगा)। उपार्जन केन्द प्रभारी द्वारा मिलान होने के उपरांत ही कृषक तौल पर्ची जारी की जायेगी।
उपार्जन केन्द्र पर फसल विक्रय के समय जिस कृषक के नाम पंजीयन है उसकी उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए। उपार्जन केन्द्रों के मुख्य मार्ग एवं मुख्य द्वार पर सीसी टीव्ही कैमरे लगाए जाए।
क्रमांक 248
——00000—–
संविधान दिवस का आयोजन होगा आज
दतिया, 25 नवम्बर 2021/ 26 नवम्बर 2021 को संविधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। महामहिम राष्ट्रपति 26 नवम्बर को 2021 को प्रातः 11 बजे से संसद के सेन्ट्रल हॉल में संविधान दिवस के समारोह का लाईव नेतृत्व करेंगे। इस समारोह में उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अध्यक्ष मंत्रीगण सांसद आदि गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। पूरा भारत संसद टीवी, दूरदर्शन एवं अन्य टीवी चैनलों तथा अन्य ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से इस समारोह का हिस्सा होगा। इस संबंध में सभी कार्यालय प्रमुखों को भी निर्देश दिए गए है।
क्रमांक 249
——00000—–
मतदाता अपने मोबाईल मंे वोटर हैल्प लाईन एप डाउनलोड़ करें
दतिया, 25 नवम्बर 2021/ फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 अंतर्गत 1-1-2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्ति, मतदाता सूची में नाम जोड़ने अथवा नाम निरस्त आदि कार्यो हेतु आयोग द्वारा वोटर हैल्प लाईन एप जारी किया गया है। उक्त एप समस्त कर्मचारियों, मतदाताओं द्वारा मोबाईल में डाउनलोड़ कर इंस्टॉल किया जाना है। एप इंस्टॉल करने के उपरांत भविष्य में मतदाता सूची संबधी कार्य जैसे परिवर्धन/निरसन/संशोधन आदि एप के माध्यम से ही किया जा सकेगा।
अतः समस्त कर्मचारी, मतदाता अपने मोबाईल में वोटर हैल्पलाईन एप व्हीएचए डाउनलोड़ कर भविष्य मतदाता सूची संबंधी कार्य उपरोक्त एप के माध्यम से करें।
क्रमांक 250
——00000—–
रोजगार मेला में 105 युवक एवं युवतियों का हुआ चयन
दतिया, 25 नवम्बर 2021/ ग्रामीण बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु संकुल स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें एसआईएस कंपनी नीमच एवं डीडीयूजीकेवाई ग्वालियर द्वारा कैंप में दतिया जिले के कुल 383 बेरोजगार युवक एवं युवतियों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया। रोजगार शिविर में एसआईएस कंपनी नीमच द्वारा 76 बेरोजगारों को एवं डीडीयूजीकेवाई ग्वालियर द्वारा 29 लोगों को इस प्रकार कुल 105 युवक, युवतियों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया।
क्रमांक 251
——00000—–
किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने हेतु प्रति शुक्रवार को चलेगा अभियान
दतिया, 25 नवम्बर 2021/ दुग्ध उत्पादक किसानों एवं मछली पालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देने हेतु कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिला स्तरीय विशेष केसीसी अभियान प्रत्येक शुक्रवार अवकाश को छोड़कर जिला स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए है। इसके लिए पांच सदस्यीय जिला स्तरीय केसीसी समन्वय समिति का भी गठन किया गया है। गठित जिला स्तरीय केसीसी समन्वय समिति के संयोजक लीड डिस्ट्रिक मैनेजर रहेंगे। जबकि डीडीएम नावार्ड सदस्य, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास, सहायक संचालक मत्स्य पालन विभाग को सदस्य एवं जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में बैकों के प्रतिनिधि को भी रखा गया है। यह समिति कैंप में प्राप्त केसीसी के आवेदनों का परीक्षण कर पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत करने हेतु अनुशंसा करेंगी। यह समिति जिला कलेक्टर के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण में कार्य करेगी
क्रमांक 252
——00000—–
छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान सीधे विद्यार्थियों के आधार सीडेड बैंक खाते में हस्तांतरित होगा
दतिया, 25 नवम्बर 2021/ भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाएं वर्ष 2021-22 हेतु विद्यार्थियों की स्वीकृत छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान भारत सरकार द्वारा सीधे विद्यार्थियों के केवल आधार सीडेड बैंक खाते मे ऑनलाईन हस्तांतरित की जायेगी। चाहे विद्यार्थी ने अपने ऑनलाईन आवेदन में अन्य बैंक खाते की जानकारी क्यों न भरी हो। विद्यार्थी का आधार सीडेड बैंक खाता सक्रिय मोड़ में होना अनिवार्य है। जिससे छात्रवृत्ति का भुगतान विफल न हो।
उन विद्यार्थियों द्वारा अपने आवेदनों को भारत सरकार के छात्रवृत्ति पोर्टल पर बिना आधार के रजिस्टर कर ऑनलाईन आवेदन भरा गया है ऐसे प्रकरणों मंे नवीन छात्रवृत्ति अंतर्गत केवल आधार पंजीयन हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः 31 दिसम्बर 2021 तथा नवीनीकरण छात्रवृत्ति अंतर्गत केवल आधार पंजीयन हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल पर पुनः 15 जनवरी 2022 तक खोला जाएगा। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियोे को पोर्टल पर दर्ज किये गए मोबाईल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जायेगी।
क्रमांक 253
——00000—–




