Breaking दतिया

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।* कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में *भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा मौजूद रहे

दतिया। ब्रेकिंग,,,

*आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में *भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा मौजूद रहे*।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भांडेर विधायक *रक्षा सिरोनिया ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरव पटेल मौजूद रहे*।
कार्यक्रम का आयोजन एफसीआई गोदाम के परिसर में किया गया था।
*इस दौरान पंकज गुप्ता, धीरू दांगी, अतुल भूरे चौधरी, रिंकू बुंदेला, जोली शुक्ला,* अंकित शर्मा, कप्तान सिंह कुशवाहा, *रिंकू दुबे, अक्कू दुबे, आकाश भार्गव रोहित मिश्रा सत्यम पंडा सहित आदि भाजपा* कार्यकर्ता मौजूद रहे।

hindustan