*भोपाल से बड़ी खबर दतिया जिले में रेत कंपनी मैसर्स पावरमेक पर 7.50 करोड़ का अर्थदण्ड़ प्रस्तावित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देश में मंगलवार को राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान सिंध नदी दतिया जिले के सीमा में ग्राम बिजोरा जिला दतिया सर्वे नम्बर 559 कुल रकबा 21.60 है. क्षेत्र पर भिण्ड़ जिले की रेत कंपनी मैसर्स पावरमेक कंपनी के द्वारा एनजीटी की रोक के बावजूद लगभग 20 हजार घ.मी. रेत अवैध उत्खन्न किया जाना पाया गया, जिस पर कार्यवाही की जाकर खनि अधिकारी द्वारा प्रकरण दर्ज किया जाकर 7.50 करोड़ का अर्थदण्ड़ प्रस्तावित कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।
@hindustanToday



