Breaking

JAI HANUMANगुंजा सरकार हनुमान मंदिर पर होती है भक्तों की मनोकामना पूरी -पुरुषोत्तम रायकवार

हजारों की संख्या में लोगों का हुआ भंडारा

सावन के महीने में होती है विशेष पूजा पाठ

गुर्जा का हनुमान मंदिर रबदापूरा भक्तों के लिए है आस्था का केंद्र यहां पिछले 22 वर्षों से लगाता लगातार सावन के महीने में विशेष पूजा अर्चना कर पूजा पाठ किया जाता है और होता है विशाल भंडारा जिसमें लगभग 5000 से अधिक लोग भंडारा प्रसादी प्राप्त करते हैं यहां आने वाले हर वक्त की मनोकामना पूर्ण होती है यह हनुमान जी का प्राचीन प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है यहां दतिया जिले के सभी वर्गों के लोग आते हैं राजनेता गण समाजसेवी शिक्षक साहित्यकार बड़ी संख्या में हनुमान भक्त पहुंचते है आयोजन समिति के पुरुषोत्तम रायकवार एवं महेश सोनी जी ने बताया पूरे महीने भगवान रामायण पाठ किया जाता है समिति की ओर से विशेष पूजा पाठ करवाया जाता है श्रवण मास के समापन पर विशाल भंडारा किया जाता है लोगों की आस्था का केंद्र है यह हनुमान मंदिर

hindustan