गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
——————————————————
दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज 20 नवम्बर से 21 नवम्बर तक जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 20 नवम्बर 2021 को रात्रि 12.40 बजे भोपाल से सचखंड एक्सप्रेस द्वारा डबरा के लिए प्रस्थान कर प्रातः 5.30 बजे डबरा पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आप माँ पीताम्बरा माँई एवं शनिदेव जी के दर्शन करेंगे। प्रातः 11 बजे आप ग्राम कमथरा में 76 लाख की लागत के कमथरा-एरई मार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित)। अपरान्ह 3 बजे आप सपा पहाड़ दतिया में पाल समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम मंे भाग लेंगे एवं डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 4.30 बजे आप डबरा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 6.30 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर सायं 7 बजे दतिया पहुंचेगे और वैवाहिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रात्रि 9.30 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि 10 बजे डबरा निवास पर पहुंचेंगे।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 21 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10.30आज भाण्ड़ेर रोड़ पर मुक्तिधाम के पीछे आयोजित स्वागत समारोह के कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे संतराम धाम के पास दतिया चुंगी रोड़ स्थित श्री कृष्ण अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12 बजे आप माँ पीताम्बरा मंदिर पर आयोजित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, प्रसादी मे ंभाग लेंगे। अपरान्ह 3 बजे से आप दतिया शहर के वैवाहिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 4 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे डबरा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे आप डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 7.30 बजे आप ग्वालियर पहुंचकर चौहान धर्मशाला, चौहान प्याऊ थाटीपुर में आयोजित विधि प्रकोष्ठ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, भोजन करेंगे। रात्रि 8 बजे आप ग्वालियर शहर के वैवाहिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 22 नवम्बर 2021 को आप रात्रि 12.30 बजे ग्वालियर से भोपाल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे और प्रातः 5.40 बजे भोपाल पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।




