Breaking दतिया

मामूली विवाद पर युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर

दतिया। ब्रेकिंग,,

मामूली विवाद पर युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर
जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम पलोथर की घटना। *गोली लगने से कृष्ण कांत झा नामक युवक घायल।* सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने *घायल कृष्ण कांत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया*। जहाँ हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। *फिलहाल पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आकाश यादव, सुमित यादव व पवन कुशवाहा* के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर *आरोपियों की तलाश शुरू कर दी*।

sangam