*जल्द ही प्रारम्भ होगा सनकुआँ पुल का निर्माण* 
==================
*सनकुआँ मेला उद्घाटन पर बोले भाजपा जिला अध्यक्ष*
===================
श्रष्टि रचयिता परमपिता ब्रम्हा जी के मानस पुत्र की तपस्थली सनकुआँ की महिमा पूरे देश मरण विख्यात है। यहां आयोजित होने वाला मेला कोरोना के चलते गत वर्ष आयोजित नहीं हो सका था पर इस वर्ष प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना गाइड लाइन शिथिल करनेके बाद मेला आयोजित हो रहा है इसके लिए सभी नगरवासियों को बधाई। जल्द ही सेवढ़ा की प्रमुख मांग पुल के नव निर्माण की भी पूरी होगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने यह विचार सनकुआँ मेला उद्घाटन अवसर पर शुक्रवार की रात 9 बजे व्यक्त किये। इस अवसर पर उनके द्वारा ध्वज पूजन एवं फीता काटने की परंपरा का निर्वहन किया गया। अगले क्रम में रोशनी, आतिशबाजी हुई। इसके साथ ही पंद्रह दिन चलने वाला सनकुआं मेला औपचारिक रूप से प्रारम्भ हो गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, गोविंद सिंह नागिल, धीरज महते आदि भाजपा नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल ने की। स्वागत भाषण सीएमओ नागेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शैलेन्द्र व्यास द्वारा भजन प्रस्तुत कर की गई। उद्घाटन के बाद पारम्परिक रोशनी और आतिशबाजी की गई। मेला क्षेत्र में की गई मनमोहक लाइटिंग सिंध नदी के विशाल भूभाग को आलौकिक करती हुई आकृषण का प्रमुख केंद्र बनी हुई है। शनिवार को पर्वस्नान के साथ यह पक्रिया पूरे दिन जारी रहेगी।




