गृह मंत्री ने प्रजापति समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
———————————————————
दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में रविवार को प्रजापति समाज के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेते हुए प्रजापति समाज के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने सदस्यों को शुभकांमनाएं देते हुए शपथ के महत्व को समझते हुए दिए गए दायित्वों को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ समाज के विकास में योगदान दे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत सर्वश्री हरीकृष्ण बाबूजी, हरीकिशोर प्रजापति, रामू प्रजापति, भगवान सिंह, विक्की प्रजापति, बल्ले मांते, जयराम, रघुवीर प्रजापति, घनश्याम प्रजापति, घनश्याम जिगनिया आदि उपस्थित रहे।




