दतिया। ब्रेकिंग,,,
*स्कूटी से ढाई सौ किलोमीटर दूर कानपुर से बिना बताये दतिया पहुंचे तीन नाबालिग किशोर, पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया
*
रविवार की सुबह पीताम्बरा पीठ पर तीन *नाबालिग किशोर इधर उधर घूम रहे थे।*
तभी पुलिस ने तीनों किशोरों से पूछताछ *की तो उन्होंने बताया कि वह लोग कानपुर से बिना* बताये दतिया पीताम्बरा पीठ पर *दर्शन करने स्कूटी पर सवार होकर आए हैं।*
इसके बाद पुलिस तीनों किशोरों को कोतवाली थाने ले गई।
*जहां कोतवाली में पदस्थ कार्यवाहक टीआई शशि कुमार ने तीनों किशोरों के परिजनों को सूचना दी*।
और दतिया बुलाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया।
*साथ ही कार्यवाहक टीआई श्री कुमार ने तीनों को समझाईस दी कि भविष्य में इस तरह की गलती न करें*।




