लाइफ प्लस की जानकारी एक ही छत के नीचे मिलेगी- सोरेंग

———————————————————
दतिया। लाइफ प्लस आफिस में बेरोजगारी से जूझते युवा वर्ग को विशेष प्रशिक्षण द्वारा बीमा निगम में ग्रामीण वृतिक अभिकर्ता के रूप में भर्ती कर रोजगार प्रदान किया जाएगा , एवम ग्राहकों को पालिसी की किस्तें जमा करने की त्वरित सुविधा , पालिसी सेवा लोन, सरेंडर, पूर्णवधि दावा, मृत्यु दावा, होम लोन आदि की जानकारी एक ही छत के नीचे प्रदान की जाएगी। इसी उद्देश्य को लेकर निगम का अधिकृत लाइफ आफिस का शुभारंभ किया गया है। उक्त बात इंदरगण में एस बी ए अजय शर्मा द्वारा स्थापित कार्यलय का शुभारंभ करते हुये भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल कार्यालय ग्वालियर के विपणन प्रबंधक ए के सोरेंग ने कहीं उन्होने फीता काटकर कार्यलय का शुभारंभ किया इस अवसर पर ग्वालियर मंडल के प्रोडक्ट मैनेजर श्री चतुर्वेदी , दतिया शाखा प्रबंधक सुदीप पालीवाल, सेटे लाइट शाखा इंडरगढ़ प्रमुख बी के सिंह, सहायक शाखा प्रबंधक अमित चौहान अजेय ग्रुप के वरिष्ठ एडवाइजर आर पी यादव, आर पी मालोटिया, पीयूष शर्मा, सी पी गुप्ता, दिनेश श्रीवास्तव, दीपक पुरोहित, श्रीमती रीना सिसोदिया, विजय परिहार, कमलेश पाल, सोनू झंडा गुरु, सहित इंडरगढ़ क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक एवम व्यपारी बंधु उपस्थित थे।




