Breaking दतिया

विधिक जागरूकता रैली के साथ पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच अभियान का हुआ समापन।

विधिक जागरूकता रैली के साथ पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच अभियान का हुआ समापन।


————–////————-////——————-
दतिया|आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच” अभियान जिला न्यायाधीश और अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आर.पी शर्मा के निर्देशानुसार एवं श्री मुकेश रावत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मार्गदर्शन 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक पूरे दतिया जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शहरी क्षेत्रों में आम नागरिकों को कानूनी जानकारियाँ देनें के लिए विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
आज बाल दिवस के अवसर पर इस आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान का समापन विधिक जागरूकता रैली के साथ किया गया। समापन के अवसर पर भारतीयम स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया . रैली को जिला न्यायाधीश श्री जी.सी. शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली झांसी रोड चुंगी नाका से निकलकर भ्रमण करते हुए भारतीय विद्यालय में समाप्त हुई।रैली आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को विधि विषय में जागरूक करना था। बाल दिवस के अवसर पर भारतीय विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायाधीश महोदय श्री जीसी शर्मा द्वारा सालसा एवं नालसा की विभिन्न योजनाओं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की येाजनओं की विस्तार से जानकारी दी गई। नि:शुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता योजना, पॉक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा, गरीबी उन्मूलन के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्र सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों,पैनल अधिवक्ताओं, पैरालीगल वॉलिंटियर्स,भारतीय विद्यालय के प्राचार्य श्री पालीवाल जी सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहे।

hindustan