Breaking अशोकनगर खेल मनोरंजन

संजय स्टेडियम के मरम्मत कार्य के लिए कलेक्टर अशोकनगर ने किया निरीक्षण

*संजय स्टेडियम के मरम्मत कार्य के लिए कलेक्टर अशोकनगर ने किया निरीक्षण*
===================
कलेक्टर श्रीमती आर उमामहेश्वरी ने मंगलवार को संजय स्टेडियम पहुंचकर किए जाने वाले मरम्मत कार्य के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम का ग्राउंड लेवल दुरुस्त कराए जाने की निर्देश दिए‌। उन्होंने स्टेडियम की पानी की निकासी के लिए ‌बाहर साइड से नाली बनाने के निर्देश दिए। ‌ कलेक्टर ने स्टेडियम में खिलाड़ियों को पेयजल बिजली, टॉयलेट, लेडीज स्पोर्ट्स, बैडमिंटन कोर्ट को बेहतर बनाने के लिए कार्य किए जाए, जिससे खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो सकें। उन्होंने स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे के प्वाइंटों को देखा एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेडियम की दीवार की रिपेयरिंग एवं दीवार की पेंटिंग कराए जाने के निर्देश दिए। स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में लगी जाली को दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम में संचालित जिम में और अधिक सामग्री बढ़ाएं जाने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने इंदिरा पार्क स्थित लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कार्य किए जाएं। उन्होंने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों की पर्याप्त साफ सफाई रखी जाए।

hindustan