भाजपा नेता कप्तान कुशवाह ओर संगम कुशवाहा ने कोतवाली टीआई रविन्द्र शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई


—————————————-
दतिया।
कुशवाहा समाज सेवी एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री कप्तान कुशवाहा ओर संगम कुशवाहा ने कोतवाली नगर निरीक्षक रविंद्र शर्मा को जन्म दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं के साथ पुष्प गुच्छ भेंटकर और मिठाई खिलाते हुए जन्मदिवस की बधाई दी है। टीआई रवि शर्मा को बधाई देने के साथ ही कप्तान कुशवाह ओर संगम कुशवाहा ने दीपोत्सव पर्व दीपावली की भी बधाई देकर मुंह मीठा कराया और उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान कप्तान कुशवाहा ओर संगम कुशवाहा के साथ आदि कार्यकर्ता साथ रहे। वही टीआई रविंद्र शर्मा ने भी दीपावली के अवसर पर कप्तान कुशवाहा का भी मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दी है।
दतिया से संगम कुशवाहा की रिपोर्ट
#hindustantoday #datiamp #hindinewschennl http://hindustantodaylive.com




